भारत में सैमसंग Galaxy S10 Lite का ये नया वेरिएंट लॉन्च

0

Samsung Galaxy S10 Lite 512GB मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए मॉडल को 8GB रैम के साथ उतारा गया है. Galaxy S10 Lite को भारत में पिछले महीने सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था. अब नया 512GB स्टोरेज वेरिएंट पुराने वेरिएंट के साथ ही मौजूद होगा. आपको बता दें नए वेरिएंट में 512GB स्टोरेज के अलावा सारे स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसे ही होंगे.

सैमसंग Galaxy S10 Lite के नए 8GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. यानी कंपनी ने 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की तुलना में इस नए मॉडल की कीमत 5,000 रुपये तक ज्यादा रखी है. आपको बता दें भारत में 128GB वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है. साथ ही आपको बता दें सैमसंग द्वारा ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक एडिशनल अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है.

सैमसंग Galaxy S10 Lite 512GB मॉडल की बिक्री 1 मार्च से शुरू होगी. ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन प्रिज्म वाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये डुअल-सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10-बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का, सेकेंडरी कैमरा 12MP का और टर्शरी कैमरा 5MP का है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W का चार्जर मिलता है.

Previous articleकपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर कसा तंज-आपने वाजपेयी की नहीं सुनी,हमारी क्या सुनोगे
Next articleतुम सुनो या न सुनो, हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ,