तुम सुनो या न सुनो, हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ,

0

तुम सुनो या न सुनो, हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ,
डूबते-डूबते एक बार पुकारेंगे तुम्हें।

मेरे होने में किसी तौर से शामिल हो जाओ,
तुम मसीहा नहीं होते हो तो क़ातिल हो जाओ।

ज़मीं छूटी तो भटक जाओगे ख़लाओं में,
तुम उड़ते उड़ते कहीं आसमाँ न छू लेना।

बड़ी घुटन है, चराग़ों का क्या ख़याल करूँ,
अब इस तरफ कोई मौजे-हवा निकल आये।

Previous articleभारत में सैमसंग Galaxy S10 Lite का ये नया वेरिएंट लॉन्च
Next articleमंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर में 5195 कृषकों को 33 करोड़ के ऋण माफी पत्र बाँटे