भोपाल पहुंचेंगे मोदी: शौर्य स्मारक का करेंगे इनॉगरेशन, जैन मुनि से भी मिलेंगे

0

भोपाल. नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मनोहर पर्रिकर के साथ भोपाल आ रहे हैं। मोदी यहां लाल परेड ग्राउंड में पूर्व सैनिक कॉन्फ्रेंस में स्पीच देंगे, जैन मुनि विद्यासागर से मिलेंगे और शौर्य स्मारक का इनॉगरेशन करेंगे। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हबीबगंज जैन मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आचार्यश्री विद्यासागर से मुलाकात की। इस बार भी मोदी के विजिट पर सरकार ने सरकारी दफ्तरों की आधे दिन की छुट्टी कर दी गई है।

– पीएम बनने के बाद मोदी की मध्य प्रदेश में यह 8th विजिट होगी।
इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के ऑर्डर ने शौर्य स्मारक के इनॉगरेशन के दौरान ट्रैफिक सिस्टम और सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए दोपहर 3 बजे से विशेष अवकाश का एलान किया है। राज्य सरकार के स्पोक्सपर्सन और वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की है।

41 करोड़ से बना है यह स्मारक
– शौर्य स्मारक 12.67 एकड़ की जमीन 41 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसमें जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी की गई है।
– जीवन, जंग के रंगमंच, मृत्यु और मृत्यु पर विजय को चार प्रांगणों की श्रृंखला के रूप में अलग-अलग दिखाया गया है।

Previous articleशौर्य स्मारक के अवलोकन का मुख्यमंत्री श्री चौहान का आव्हान
Next articleउड़ी हमले पर मेरे बाल नोच रहे थे आलोचक, मोदी कुछ नहीं कर रहाः पीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here