मखाने में हैं बेमिसाल गुण, रोज खाएं बस एक मुठ्ठी

0

ड्राई फ्रूट का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. वैसे तो सारे ही ड्राई फ्रूट फायदेमंद होते है, लेकिन मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो ठंड़ में शरीर को बीमारियों से बचाए रखने में बहुत फायदेमंद है. इसमेंप्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, कैल्शियम, मिनरल्स, न्यूट्रिशियंस और फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह तत्व शरीर के पोषण के लिए बहुत जरूरी है.

आइये जानते है मखाना के लाभ
1-एंटी एजिंग के गुणों से भरपूर मखाने का सेवन करने से समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोका जा सकता है. इससे झुर्रियां और असमय बालों के सफेद होने की परेशानी से बचा जा सकता है.
2-डायबिटिज के रोगियों के लिए मखाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें शूगर बहुत कम होती है. स्टार्च और प्रोटीन के गुणों के कारण भी यह डायबिटिज के मरीज के लिए अच्छा माना जाता है.
3-मखाना खाने से दिल और किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है. यह किडनी को मजबूत बनाने और शरीर में खून का प्रभाव ठीक तरह से चलाने में मददगार है.
4-कैल्शियम में भरपूर होने के कारण यह हड्डियों को मजबूती प्रदान करने का काम करता है.
5-रोजाना मखाना का सेवन करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और इससे प्रजनन क्षमता में भी सुधार आता है.
6-दस्त होने पर मखाना भूनकर खाने से राहत मिलती है.
7-मखाना खाने से पेट से संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Previous articleशाम है बुझी बुझी वक्त है खफा खफा
Next articleदेशभर में आठ दिनों से जारी ट्रक हड़ताल समाप्त