मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : मतदान कल, प्रदेश में एक लाख 80 हजार जवान तैनात

0

मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के लिए 48 घंटे पहले सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब सिर्फ प्रत्याशी डोर-टू-डोर ही कैंपेन कर सकेंगे। प्रदेश में बुधवार को 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 से 5 बजे तथा बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

इस दौरान प्रदेश के 5 करोड़ 4 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने यहां पत्रकारवार्ता में चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। मतदान केंद्रों तक मतदान दल पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान 6555 मतदान केंद्रों पर पर वेबकास्टिंग एवं 6400 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बल की 650 टुकड़ी
चुनाव ड्यूटी में 1 लाख 80 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें केंद्रीय बल की 650 टुकड़ियां, प्रदेश के पुलिस बल का 85 प्रतिशत अधिकारी और पुलिस कर्मचारी शामिल है। बालाघाट जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 76, भिंड में 24 और छिंदवाड़ा व मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं। संचार व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 20 सेटेलाइट और 28 हजार वायरलेस सेट चुनाव में उपयोग किए जा रहे हैं।

3 लाख मतदान कर्मी
प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में 65357(26 सहायक मतदान केंद्र) मतदान केंद्रों पर चुनाव कराए जाने के लिए 3 लाख 762 मतदान कर्मियों ने मतदान कराए जाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इनमें 2 लाख 54 हजार 878 पुरुष और 45904 महिला कर्मी हैं। 3046 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव पर निगरानी के लिए 12363 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

प्रदेश में 5 करोड़ 4 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
राज्य के पांच करोड़, 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए अपना मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। ये मतदाता चुनाव मैदान में मौजूदा 2907 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 2 करोड़ 62 लाख 56 हजार 157 पुरुष और दो करोड़ 40 लाख 76 हजार 693 महिलाएं शामिल हैं। सर्विस वोटर की संख्या 59 हजार 826 है और एक हजार से अधिक मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।

Previous articleमंगल पर NASA को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल की धरती पर उतरा रोबोटिक ‘इनसाइट लेंडर’
Next articleबीजेपी आज राजस्थान के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी बीजेपी