मन की बात : खादी फॉर नेशन से खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन का वक्त’: पीएम मोदी

0

दिवाली और धनतेरस के अवसर पर दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन में हुई रेकॉर्ड बिक्री पीएम मोदी ने मन की बात में जिक्र किया। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रेकॉर्ड बिक्री पर पीएम ने कहा कि खादी और हैंडलूम गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाते हुए उन्हें सशक्त बनाने का शक्तिशाली साधन बन कर उभर रहे हैं।

गांधी जयंती पर खादी और हैंडलूम को अपनाने की वकालत करते हुए मोदी ने कहा, इस महीने 17 अक्तूबर को धनतेरस के दिन दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में लगभग 1.20 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड बिक्री हुई है। दिवाली के दौरान खादी गिफ्ट कूपॉन की बिक्री में करीब-करीब 680 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, खादी और हस्तशिल्प की कुल बिक्री में भी पिछले वर्ष से, इस वर्ष करीब-करीब 90 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। ग्रामोदय के लिए यह बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। मोदी ने कहा, ‘आज युवा, बड़े-बूढ़े, महिलाएं, हर आयु वर्ग के लोग खादी और हैंडलूम पसंद कर रहे हैं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि इससे कितने बुनकर परिवारों को, गरीब परिवारों को, हथकरघा पर काम करने वाले परिवारों को, कितना लाभ मिला होगा।’

उन्होंने कहा कि पहले खादी, खादी फॉर नेशन था और हमने खादी फॉर फैशन की बात कही थी, लेकिन अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि अब, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन का दौर है। अपने कार्यक्रम में मन की बात की प्रशंसा और आलोचना दोनों होने की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मन की बात के प्रभाव की ओर देखता हूं तो मेरा विश्वास दृढ़ हो जाता है कि इस देश के जनमानस के साथ मन की बात शत-प्रतिशत अटूट रिश्ते से बंध चुकी है।’

Previous article29 अक्टूबर 2017 रविवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleमेरा लक्ष्य टीम के लिए मैच और श्रृंखला जीतना होता है -विराट कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here