मर चुका है ब्रसेल्स स्टेशन विस्फोट का संदिग्ध

0

बेल्जियम के ब्रसेल्स में सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर मंगलवार शाम एक धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के दौरान एक संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई

घटना स्थानीय समय के मुताबिक करीब शाम 7 बजे हुई. धमाके के तुरंत बाद शहर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन को खाली ऐहतियातन खाली करा लिया गया. इसके अलावा उसके आसपास के पर्यटन स्थल को भी खाली करा लिया गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमले में किसी भी नागरिक के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है

चश्मदीदों के मुताबिक करीब 30 साल के एक युवक ने अपने शरीर पर विस्फोटक बांध रखे थे. वह अल्ला हो अकबर के नारे लगा रहा था. तभी उसे सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी.

ब्रसेल्‍स पर ही हमला क्‍यों
गौरतलब है कि ब्रसेल्‍स में कई अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं. इनमें यूरोपियन यूनियन का दफ्तर भी शामिल है. माना जा रहा है कि ब्रसेल्‍स में धमाके कर आतंकी पूरे विश्व को डराना चाहते हैं.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में निवेश प्रस्तावों पर हुई चर्चा
Next articleरोज करें योग – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here