मसूद पर बैन के बाद बोले मोदी- ये तो सिर्फ शुरूआत है, आगे आगे देखिए होता है क्या

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, गरीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाने के साथ कुख्यात आतंकवादी सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंध को बड़ी जीत बताते हुए राजनीतिक दलों से अपील की है कि उत्साह के इस माहौल में मिलावट न करें।

मोदी ने आज यहां जनसभा में मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने पर खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान में अब लोग आतंकवाद के मामले में सरकार पर दबाव बनायेंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक पोस्टर को दशकों तक चलाती है, जिसमें सिफर् चेहरे बदलते हैं। गरीबी और किसानों का कर्ज माफ करने के मामले में भी यही बात दिखाई दे रही है।

कांग्रेस सरकारों पर दूसरा परमाणु बम परीक्षण करने, सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कारर्वाई की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किये तथा अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करके विश्व में चौथा देश बनने का दर्जा हासिल किया। उन्होंने भारत को उभरते विश्वास का देश बताते हुए कहा कि अब कोई हमें गोली मारेगा तो हम उसे गोला मारेंगे।

Previous articleभारत की बड़ी कामयाबी,मसूद अजहर अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित
Next article99 रन पर सिमटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, चेन्नई 80 रनों से जीती