महाराष्‍ट्र में मेरे जैसे नेता बीजेपी को और सीटें जीता सकते थे- एकनाथ खडसे

0

महाराष्‍ट्र में बीजेपी के सत्‍ता से बेदखल होने के बाद राज्‍य में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ विरोध के स्‍वर उठने लगे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बुधवार को कहा कि पार्टी पिछले महीने हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 से 25 सीटें और जीत सकती थी, अगर वह और कुछ पार्टी नेता चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होते।

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री और भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद वर्ष 2016 में फडणवीस सरकार से इस्तीफा देने वाले खडसे ने कहा कि उन्हें, चंद्रशेखर बवानकुले, विनोद तावडे और कुछ अन्य नेताओं को जानबूझकर राज्य चुनाव अभियान से अलग रखा गया। विधान भवन के बाहर उन्होंने कहा, ‘इस फैसले की कीमत पार्टी को चुकानी पड़ी। हम लोग और अच्छी तरह चुनाव अभियान में शामिल हो सकते थे और बीजेपी को कम से कम 20 से 25 अधिक सीटों पर जीत मिलती।’

खडसे ने कहा, ‘हमने इस मामले को अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने पहले भी उठाया था।’ जब उनका ध्‍यान इस तथ्‍य की ओर दिलाया गया कि बीजेपी ने पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत होने की बात की थी और हाल में उसके साथ मिलकर सरकार बनाई, तब उन्होंने कहा, ‘लगता है कि हमने उसे (सबूतों को) कूड़े के ढेर में फेंक दिया है।’ गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली है।

‘अजित के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था’
इससे पहले खडसे ने कहा था कि अजित पवार के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। एकनाथ खडसे ने कहा, ‘मेरी व्यक्तिगत राय है कि बीजेपी को अजित दादा पवार का समर्थन नहीं लेना चाहिए था। वह सिंचाई घोटाले में आरोपी हैं और कई दूसरे मामले भी दर्ज हैं। इसलिए हमें उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था।’

Previous articleसीएम पद से फडणवीस के इस्तीफे पर पत्नी का ट्वीट- पलट के आऊंगी…मौसम जरा बदलने दे
Next articleगोडसे पर प्रज्ञा के बयान पर BJP ने कहा- ये देश का अपमान, होगी कार्रवाई