माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं-मुख्यमंत्री कमलनाथ

0

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कलेक्टरों से कहा है कि वे माफिया के विरूद्ध सख्त से सख्त कदम उठाएं। नगर निगमों, नगर पालिकाओं के कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के अनुसार सामान्य प्रक्रिया में कार्रवाई होने दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा वसूलने वाले और संगठित होकर अपराध करने वाले ही माफिया की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिये कि वे अपने जिलों में स्थानांतरित हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर कार्यमुक्त कर दें, भले ही उनकी जगह किसी अन्य की पदस्थापना नहीं हुई हो। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिए कि इस व्यवस्था पर निगरानी रखें।

Previous articleजम्मू-कश्मीर से 370 हटना ऐतिहासिक कदम है-आर्मी चीफ नरवणे
Next articleरोज़गार ग़ायब, बेरोज़गारी चरम पर, यह है मोदी सरकार की हकीकत-मुख्यमंत्री कमलनाथ