मीडिया में कायदे कानून तय करने का समय: ईरानी

0

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि मीडिया उद्योग में संतुलन बनाने के लिए नैतिक मूल्य और कायदे कानून तय करने का वक्त आ गया है, जिससे कोई एक कंपनी इस क्षेत्र में अपना आधिपत्य नहीं जमा सके। ईरानी ने यहां ‘15 वें एशिया सम्मेलन 2018’का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में 2022 तक 96 करोड़ 90 लाख इंटरनेट उपयोगकर्ता होंगे। भारतीय मीडिया डद्योग को इस डिजिटल दुनिया को एक चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि एक संभावना के तौर पर देखना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया उद्योग से इस नई संभावना के लिए प्रतिभा विकसित करने और उसे बनाये रखने के लिए कहा ताकि अच्छी विषय वस्तु तैयार हो सके और राजस्व की जरूरत पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि मीडिया उद्योग में संतुलन बनाया जाना चाहिए। आज से 12 मई तक चलने वाले इस सम्मेलन की मुख्य विषयवस्तु ‘टेलिंग ऑवर्स स्टोरीज- एशिया एंड मोर’है। इससे क्षेत्र के प्रसारण क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय संवाद को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

Previous articleएक साल से निर्देश दे रहा हूं, शिप्रा अभी भी गन्दी है -संभागायुक्त
Next article11 मई 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शुक्रवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here