मुंबई में इमरजेंसी के बारे में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे PM मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.प्रधानमंत्री यहां Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) की तीसरी सालाना बैठक की शुरुआत करेंगे.

इसमें देशभर की कई बड़ी हस्तियां शामिल रहेंगी. इकॉनोमिक अफेयर्स सेकेट्ररी सुभाष चंद्रा गर्ग का कहना है कि AIIB अगले कुछ समय में 100 मिलियन डॉलर का निवेश नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड में करेगा. इस बैठक में करीब 3000 लोग हिस्सा लेंगे.

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं को इमरजेंसी के मुद्दे पर संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आएंगे. इन सभी कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री यहां कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम यहां अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

Previous articleकिशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहते हैं -रणबीर कपूर
Next articleघर में चाहिए पैसा तो लगाएं चोरी किया हुआ मनीप्लांट