मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में सपत्निक पूजा-अर्चना की

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में बेतवा नदी के किनारे स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पहुँचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में जारी सुन्दर कांड पाठ में भाग लेकर उन्होंने दोहा-चौपाइयों का गान किया।

हवन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्निक बाढ़ वाले गणेश मंदिर में चल रहे यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को उनके जन्म-दिन पर आज अनेक जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, सागर के सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन सहित अधिकारी-कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने जन्म-दिन की शुभकामनाएँ देते हुए गुलदस्ते भेंट किए।

भण्डारा

श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री के जन्म-दिन पर आयोजित भण्डारे में अनेक जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ अन्य सभी ने भोजन-प्रसादी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वयं कन्याओं को भोजन प्रसादी वितरित की।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्भया आश्रय गृह पहुँचकर बेटी संध्या को आशीर्वाद दिया
Next articleगेंदबाजों ने किया कमाल, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here