नर्मदा परिक्रमा कर रही जर्मनी की मोन्या वोल्वा पहुंची होशंगाबाद

0

होशंगाबाद  – ईपत्रकार.कॉम |नर्मदा परिक्रमा पर जर्मनी से आई हुई सुश्री मोन्या वोल्वा होशंगाबाद पहुंची है। उन्होने होशंगाबाद प्रवास के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सतीश भार्गव से भेंट की। श्री त्रिपाठी द्वारा सुश्री मोन्या को भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं जिले में इस योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया गया। सुश्री मोन्या के साथ हरियाणा के श्री सचिन साचियां एवं केरल के श्री सजेश सुकुमारन भी नर्मदा परिक्रमा कर रहें है।

चर्चा के दौरान सुश्री मोन्या ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व में हर बेटी एवं महिला को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। बेटा बेटी में भेदभाव न कर सभी को समान रूप से स्वीकार करना चाहिए। माता पिता को अपनी बेटियो को उनकी रूचि के अनुसार हर क्षेत्र में प्रतिभागिता का अवसर प्रदान करना चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है और किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है। मुझे अपने बेटी होने पर गर्व है। उन्होने जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होने बताया कि नर्मदा यात्रा के दौरान उन्होने म.प्र. के बहुत से लोगो से चर्चा की तथा उन्हें अपेक्षा से अधिक सहयोग एवं सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि मैं होशंगाबाद आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि लोग नर्मदा को मां के समान प्रेम करते है जिसे देख कर मैं बहुत प्रभावित हुई। उन्होने विवेकानंद घाट पर मां नर्मदा की प्रार्थना की एवं बेटियों एवं पानी को बचाने पर जोर दिया।

Previous articleसभी गावों में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण की अलख जगाई जावे-कलेक्टर
Next articleनरहेला समूह ग्राम जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया निरीक्षण