मुख्यमंत्री श्री चौहान बीजिंग पहुँचे

0

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष आमंत्रण पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 जून को दोपहर बाद चीन के बीजिंग पहुँचे। श्री चौहान 11 सदस्यों के शिष्ट-मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा भारत के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल डिपार्टमेंट सेंटर कमेटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित है।

भारतीय दूतावास के डॉ बी. बाला भास्कर ने मुख्यमंत्री और शिष्ट-मंडल के सदस्यों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य उपस्थित थे।

श्री चौहान बीजिंग में 20 जून, सोमवार को बिजनेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में चीन की औद्योगिक कंपनियों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। डॉ. बी. बाला भास्कर स्वागत भाषण देंगे। चीनी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री झांग यूजिंग भी सेमीनार को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे चीनी व्यापारिक समूहों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे ।

Previous articleसंतों के मार्गदर्शन में बनाया जायेगा चरित्र निर्माण का वातावरण
Next articleयोग को बनाएं जीवन का अभिन्‍न अंग: प्रणब मुखर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here