मुख्य सचिव मारपीट मामला में केजरीवाल, सिसोदिया समेत 13 विधायकों को समन

0

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को समन जारी कर 25 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने ये सम्मन मंगलवार को दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 13 लोगों को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में आरोपी बनाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को 25 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होना होगा. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा जिन 11 विधायक को पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है उनमें अमानतुल्लाह खान, प्रकाश जरवार, राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दूत, संजीव झा, ऋतू राज, राजेश गुप्ता, मदन लाल, दिनेश मोहनिया शामिल है.

दिल्ली पुलिस ने जिन धाराओं में चार्जशीट दायर की है, उसमें अधिकतम सजा 7 साल है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कही बात को एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज समर विशाल के सामने कहा कि आरोपियों ने साजिश के तहत मारपीट के इस मामले को अंजाम दिया. किन दो विधायको के बीच में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बैठाना था, यह पहले ही साजिश के तहत तय कर लिया गया था.

हालांकि, केजरीवाल और उनके विधायक बार-बार कह रहे हैं कि उनके खिलाफ पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जो आरोप लगाए है वो सरासर गलत हैं. बहरहाल, अब आरोपियों की पेशी के बाद मामले में बहस होगी.दोनों पक्ष कोर्ट के सामने अपनी बातें रखेंगे और फिर कोर्ट फैसला सुनायेगा कौन सही कौन गलत है.

हाल ही में इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई थी जिसमें आरोपियों की तरफ से कोर्ट में एक अर्जी लगाई गई थी कि मीडिया के साथ चार्जशीट से जुड़ी जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने साझा की है. जिस पर पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. हालांकि कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था.

Previous articleकोहली के टीम में न होने से नहीं पड़ेगा फर्क : गांगुली
Next articleपाक में जन्में अफगान, बांग्लादेशी शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकताः इमरान