मुझे कपिल के शो से नहीं हटाया गया-सिद्धू

0

द कपिल शर्मा शो से हटाए जाने की खबरों पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यह कहकर विराम लगा दिया है कि उन्हें शो से नहीं हटाया गया है। ऐसे बयान 200 बार सामने आ चुके हैं। सोनी टी.वी. से मुझे ऐसा कोई मैसेज नहीं आया जो बोल रहे हैं,वह मुझे लैटर दिखा दें। इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सिद्धू ने कहा वह अपने बयान पर आज भी कायम हैं। वह आतंकी गतिविधियों के खिलाफ देश के साथ खड़े हैं। आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ सोनी टी.वी. ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें द कपिल शर्मा शो में कपिल अर्चना पूरन सिंह का स्वागत कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले पर बयान देने के बाद पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल के शर्मा शो से छुट्टी कर दी गई थी। कहा जा रहा था अब शो में सिद्धू की जगह अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह उनकी कुर्सी संभालेगी। पुलवामा आंतकी हमले पर सिद्धू द्वारा दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनकी लताड़ लगाई थी। ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे कपिल का शो तभी देखेंगे जब सोनी टी.वी. नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाएगा। पर अब सिद्धू के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Previous articleजिला भाजपा ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि
Next articleसुरक्षाबलों का मनोबल बहुत ऊंचा है, इस समय सेना का मनोबल बढ़ाने का वक्त है- राजनाथ सिंह