मुस्लिम समाज को बालिकाओं के उच्च शिक्षा संस्थान के लिए फाउण्डेशन से देंगे सहयोग : काश्यप

0

महिला परिवार की धुरी होती है। धर्म से संस्कार मिलते है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। शिक्षा से भविष्य उज्जवल होगा। मुस्लिम समाज रतलाम बालिका शिक्षा के लिए कोई उच्च शिक्षा केन्द्र स्थापित कर देश में मिसाल पेश करें। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन उसमें पूरा सहयोग देगा।

यह बात विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने रंगोली सभागृह में जिला वक्फ कमेटी, मदरसा बोर्ड, हज कमेटी एवं शेख कुरैशी उर्स कमेटी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर रतलाम आए राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद खान ने कहा कि समरसता भारत की पहचान है। हमें भारतीय होने पर गर्व है। विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि बालिका शिक्षा की समाज में महती आवश्यकता है। केवल बालिकाओं के लिए ही उच्च शिक्षा का केन्द्र खुलेगा तो परिवारजनों को अपनी बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा ईद मिलन समारोह जैसी हर समाज में वर्ष में एक बार मिलने की प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रेम का इजहार किया जाता है। सभी धर्मों की और हमारी यही संस्कृति और तहजीब है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र का, मजहब का, परिवार का और अपना गौरव होना चाहिए।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष नियाज मोहम्मद खान ने कहा कि समरसता भारत की पहचान है। दुनिया में रहने के लिए भारत जैसी कोई जगह नहीं है। हमें फक्र है कि हम यहां पैदा हुए है। एकता किसी एक प्रयास से नहीं आती, उसके लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान ने कहा कि शुभकामना इत्र की तरह होती है, जिसे यह दी जाती है, वह तो महकता ही है लेकिन देने वाला भी महक जाता है। मिलन समारोह जैसे अवसर व्यक्ति को बड़ा होने का अवसर देते है। इनके माध्यम से सारे गिले-शिकवे दूर होकर प्रेम व सामंजस्य स्थापित होता है। राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने कहा कि भारत अनेकता में एकता की मिसाल है। मिलन समारोह के माध्यम से देश की संस्कृति ओर मजबूत हो रही है। ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता शहर काजी एहदम अली ने की।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, मण्डी उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवन्त कोठारी, संतोष पोरवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इब्राहिम शैरानी, शाकीर कुरैशी, उस्मान बाबा, हाफीज जहुर, सैय्यद अमजद अली, अलीम कुरैशी, मो. रफीक खत्री एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित कई गणमान्यजन मंचासीन रहे। आरंभ में शेख कुरैशी उर्स कमेटी के अध्यक्ष सईद कुरैशी, जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद सलीम मेव, मदरसा बोर्ड जिलाध्यक्ष मुबारिक शैरानी, पूर्व अध्यक्ष जिला हज कमेटी के मो. युनूस ताज आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अतिथियों का साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले गजनफर खान, कुश्ती में गोल्ड जीतने वाले सय्यद साद अली, एवं स्नुकर पुल में अंतर्राष्ट्रीय सफलता प्राप्त करने वाले मोहम्मद हुसैन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शब्बीर राही ने किया। आभार मुबारिक शैरानी ने माना।

Previous articleतन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है
Next articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी