मैच में 2-3 अंकों का अंतर बहुत मायने रखता है: सिंधु

0

ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता पी. वी. सिंधु की हार के साथ ही चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। वर्ल्ड नम्बर 3 सिंधु का कहना है कि बैडमिंटन के खेल में 2-3 अंकों का अंतर भले ही कम लगे, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए ये बहुत मायने रखते हैं। वर्ल्ड नम्बर- 2 अकाने यामागुची ने सिंधु को शनिवार देर रात खेले गए एक घंटे और 20 मिनट के मुकाबले में 19-21, 21-19, 21-18 से मात देकर फाइनल में कदम रखा।

यामागुची के खिलाफ मैच के बाद बयान में सिंधु ने कहा, ‘तीन गेमों को खेलते हुए परेशानी नहीं होती, लेकिन ये आसान भी नहीं होते। दो खिलाड़ियों के बीच 18 के स्कोर के बाद वो 2-3 अंकों का अंतर बेहद मायने रखता है।’ सिंधु ने कहा, ‘इस सेमीफाइनल मैच के दौरान मेरे और यामागुची के बीच कई लंबी रैलियां चली, लेकिन वो 2-3अंक ही मैच का विजेता तय करते हैं और यही अंक मुझ पर भारी पड़े।’

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज (शनिवार) मेरा दिन नहीं था। मैंने अपना शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान उतार-चढ़ाव होते हैं, जिसमें एक हारता है और एक जीतता है। इस मैच से सीख भी मिली और मैं अच्छी वापसी करूंगी। आप हारे या जीते, लेकिन अगली चुनौती के लिए आपको वापसी करनी होती है।’

Previous articleयहां निकली है टीचर के लिए निकली है जॉब्स, जल्द करे आवेदन
Next articleइंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों को मिली रेलवे संबंधी अनेक सौगातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here