मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन Moto E3, वॉटर प्रूफ और बेहतर कैमरा

0

मोटोरोला ने बजट स्मार्टफोन सीरीज Moto E का नया अगला वर्जन लॉन्च पेश किया है. इस वर्जन का नाम E3 है और इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है. इससे पहले वाले Moto E में 4.5 इच की डिस्प्ले थी. इसके अलावा इसमें क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ पहले से बेहतर कैमरा भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिकस्ल रियर कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. बड़ी बात यह है कि ये बजट स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ भी है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें स्मज रेजिस्टेंस स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है और इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी है जिसे मेमेमोरी बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसमें इन्बिल्ट मेमोरी और रैम कितना होगा.

फिलहाल Moto E3 की बिक्री ब्रिटेन के बाजार में ही होगी. यहां इसकी कीमत $131 ( लगभग 8,756 रुपये) है. इसकी बैट्री 2,800mAh की है जो इस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर और इससे अच्छे बैकअप की उम्मीद की जा सकती है.

Previous article3 लाख से अधिक के कैश ट्रांजैक्शन पर लगे बैन: SIT की सिफारिश
Next articleJ-K: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश में 3 आतंकी ढेर, आज टली अमरनाथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here