यदि अयोध्या में राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी-भागवत

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि यदि अयोध्या में राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया’ तो ‘हमारी संस्कृति की जड़ें’ कट जाएंगी। भागवत ने पालघर जिले के दहानू में विराट ङ्क्षहदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

आरएसएस प्रमुख ने कहा ,‘भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा। भारतीय नागरिक ऐसी चीजें नहीं कर सकते। भारतीयों का मनोबल तोडऩे के लिए विदेशी ताकतों ने मंदिरों को तोड़ा।’ उन्होंने कहा , ‘लेकिन आज हम आजाद हैं। हमें उसे फिर से बनाने का अधिकार है जिसे नष्ट किया गया था , क्योंकि वे सिर्फ मंदिर नहीं थे बल्कि हमारी पहचान के प्रतीक थे।’

भागवत ने कहा , ‘यदि (अयोध्या में) राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी। इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां वह पहले था।’ राम जन्मभूमि – बाबरी मस्जिद विवाद उच्चतम न्यायालय में है। आरएसएस प्रमुख ने विपक्षी पाॢटयों पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कई हिस्सों में हुई हालिया जातिगत ङ्क्षहसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। भागवत ने कहा , ‘जिनकी दुकानें बंद हो गईं (जो चुनाव में हार गए) वे अब लोगों को जाति के मुद्दों पर लडऩे के लिए उकसा रहे हैं। ’

Previous articleलो ब्लड प्रैशर को कंट्रोल करने में कारगार हैं ये उपाय
Next articleग्रैजुएट के लिए यहां निकली है जॉब्स, एेसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here