यूपी चुनाव के नतीजे आज, क्लियर हो जाएगी विधानसभा की तस्वीर

0

उत्तर प्रदेश में 17वीं विधानसभा की तस्वीर आज दोपहर तक साफ हो जाने की उम्मीद है| मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी| मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|साथ ही साथ सभी मतगणना केद्रों पर बनाए गए मीडिया सेंटर भी बनाए गए हैं, ताकि हर घंटे की अपडेट आप तक पहुंचाई जा सके|

आपको बता दें कि मतगणना से पहले शुक्रवार को सभी जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी| जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया था| चुनाव आयोग 78 मतगणना केद्रों पर सीधे नजर रखेगा|

मतगणना केद्रों के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे| मतगणना के सभी आंकड़े जेनसिस सॉफ्टवेयर पर भी होंगे अपलोड होंगे|

2012 में समाजवादी पार्टी को मिला था बहुमत
यूपी विधानसभा चुनाव-2012 में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिला था। सपा ने कुल 224 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के खाते में 80, भारतीय जनता पार्टी को 47, कांग्रेस को 28 और आरएलडी को नौ सीटें मिली। बहुमत से जीत के बाद अखिलेश यादव को सपा ने मुख्यमंत्री बनाया था। सपा का 29.15% वोट शेयर था।

मैदान में हैं 4853 कुल उम्मीदवार
इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में 4853 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 4370 पुरुष, 482 महिला उम्मीदवार शामिल थे। सबसे अधिक 403 उम्मीदवार बीएसपी ने खड़े किए, भारतीय जनता पार्टी ने 384 उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी ने 311 विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार 114 विधानसभा सीट पर उतारे गए हैं।

इन उम्मीदवारों पर रहेंगी खास निगाहें
यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खां, हरदोई सदर सीट से सपा के नितिन अग्रवाल, जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव, लखनऊ कैंट से सपा की अपर्णा यादव, कुशीनगर की पडरौना सीट से बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ कैंट से ही बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से कांग्रेस के जितिन प्रसाद, मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार समेत तमाम उम्मीदवार प्रमुख माने जा रहे हैं।

Previous articleयूरिक एसिड को ऐसे रखें कंट्रोल
Next articleबल्ले बदलने से नहीं पड़ेगा फर्क, अब भी मारता हूं, तब भी मारूंगा-वॉर्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here