सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का बिल लोकसभा से पारित होना देश के इतिहास में होना मील का पत्‍थर-पीएम मोदी

0

सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है। विधेयक के पारित होने पर ट्वीट करते हुए मोदी ने कहा, ‘124वां संविधान संशोधन बिल, 2019 का लोकसभा से पारित होना देश के इतिहास में मील का पत्थर है। इसे मंजूरी मिलने से समाज के सभी वर्गों को न्याय मिलने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा सकेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इस विधेयक का समर्थन करने के लिए भी मैं सभी दलों के सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। यही नहीं इस विधेयक को लेकर लोकसभा में रचनात्मक चर्चा करने वाले सभी सांसदों की भी मैं प्रशंसा करता हूं।’ मोदी ने कहा, ‘हम सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि देश के सभी गरीबों को जाति और संप्रदाय से परे सम्मान से जीवन जीने का हक मिल सके।’

ऐतिहासिक घटना : राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट कर कहा, लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन बिल का पारित होना निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक घटना है। इस बिल के पारित होने से समाज के उस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा जो अभी तक इसके लाभ से वंचित रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं।

वहीं लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि क्योंकि मेरे बच्चे पूछते हैं हमारे लिए क्या। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए क्या। क्या सिर्फ जाति की बात होगी। कई सवालों का अब जवाब मिल गया है। यह लंबे समय तक लोगों को फायदा देगा।

Previous articleस्कूल शिक्षा मंत्री ने तहसीलदार रायसेन को प्रदान किया 68 हजार 925 रूपए का चैक
Next articleजानिए क्या है?कैमिकल युक्त फल-सब्‍जियां को धोने का सही तरीका