योग गुरू रामदेव ने ओलंपियन पहलवान को हराया

0

नयी दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने यहां चल रही प्रो कुश्ती लीग के दौरान बुधवार को ओलंपियन पहलवान आंद्रेई स्टैडनिक को हराकर वाहवाही लूट ली।

यहां केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच सेमीफाइनल के आठवें मैच के बाद जाकर बाबा रामदेव और स्टैडनिक का मुकाबला हुआ। मुकाबले से पहले बाबा रामदेव ने मैट पर कुछ वर्जिस की जिसे स्टैडनिक बड़े ध्यान से देखते रहे। एक राउंड के इस मुकाबले में बाबा रामदेव ने कुश्ती के अच्छे दावपेच दिखाए और पहलवानी अंदाज में अंक बटोरे।

स्टैडनिक ने दो बार बाबा रामदेव को अपने कंधे पर उठाया लेकिन बाबा ने उन्हें पूरा दांव लगाने का मौका नहीं दिया। बाबा ने यह मुकाबला 12-0 से जीतकर स्टैडनिक को गले लगाया और उन्हें बधाई दी। बाबा ने इसके बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि कुश्ती एक दिन दुनिया में नंबर एक खेल बनेगी। बाबा रामदेव के इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में मीडियाकर्मी स्टेडियम में मौजूद थे और दर्शकों ने भी इस मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया।

Previous articleजिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए शादी से पहले ही कर ले ये बातें!
Next articleRSS का बड़ा बयान, कहा- आरक्षण होना चाहिए खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here