रतलाम: पिछले 24 घंटों में सैलाना में हुई सर्वाधिक साढ़े 4 इंच बारिश

0

जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 24 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 745.2 मिलीमीटर (30 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान सैलाना में 112 मिलीमीटर, बाजना में 58 मिलीमीटर, रावटी में 52.6 मिलीमीटर, पिपलौदा में 46 मिलीमीटर, रतलाम में 36 मिलीमीटर, आलोट में 8 मिलीमीटर, मिलीमीटर, ताल में 11 मिलीमीटर, तथा जावरा में 38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 987.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Previous articleखाली स्टेडियमों से IPL में क्रिकेट की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होगी : लक्ष्मण
Next articleमाता के भक्तों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रहा यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन