रामू बच्चे नहीं है, उन्हें सोच समझ कर बात करना चाहिए- जैकी

0

निर्देशक-निर्माता रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ में अहम् भूमिका निभा रहे अभिनेता जैकी श्रॉफ मुंबई यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे। इस मौके पर जब जैकी से महिला दिवस के मौके पर राम गोपाल वर्मा के द्वारा किये गए विवादित ट्वीट पर सवाल पूछा गया तो पहले जैकी इस मामले पर बोलने से बचने की कोशिश करने लगे लेकिन जब बचने के सारे रास्ते बंद नजर आए तो उन्होंने कहा कि रामू बच्चे नहीं है, उन्हें सोच समझ कर बात करना चाहिए।

जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘ऐसी बातों को एक कान से सुन लो दुसरे कान से निकाल दो। मैं इन सब बातों को न ही सुनता हूं, न ही यकीन करता हूं। रामू बच्चा नहीं है, वह बड़ा बच्चा है, उसे समझना चाहिए। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मैं किसी को सलाह नहीं देता। मैं खुद अपने जबान पर काबू रखता हूं। मुझे नहीं पता किसके दिल में क्या है।’

जैकी ने सनी लियोन का पक्ष लेते हुए कहा, ‘राम गोपाल वर्मा को किसी महिला के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए| यह उनकी खराब सोच को दिखाता है| वो पहले अमिताभ बच्चन के बारे में भी बोल चुके हैं|लोग कहते हैं कि सबको अपनी बात रखने की आजादी होनी चाहिए| फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह कतई मतलब नहीं होता कि आप खुद पर काबू ना रखें|एक लक्ष्मण रेखा होती है, जिसे आपको कभी पार नहीं करनी चाहिए|

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बिना राम गोपाल वर्मा का नाम लिए ही उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने शब्दों को बेहद सावधानी से चुनने की सलाह दी है। सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘आज मैंने पूरी न्यूज पढ़ी। मेरे हिसाब से बदलाव तब आता है जब हमारी आवाज एक होती है। इसलिए अपने शब्दों का चुनाव होशियारी से करें।’

सोशल मीडिया पर कई बार विवादों के घेरे में रहे निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोनी देती हैं।’ रामू के इस ट्वीट के बाद एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रामू ने माफी मांग ली है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह किन लोगों से माफी मांगना चाहते हैं। आलोचनाओं के घेरे में आए रामू ने माफी मांगते हुए कहा कि वह केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।

Previous articleयूरिक एसिड को ऐसे रखें कंट्रोल
Next articleबल्ले बदलने से नहीं पड़ेगा फर्क, अब भी मारता हूं, तब भी मारूंगा-वॉर्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here