रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना से काफी दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं-पीएम

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र दुर्घटना पर आज गहरा दु:ख प्रकट किया और इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और अधिकारी सामान्य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली के उंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन के एक प्लांट में कल बॉयलर का पाइप फटने से 26 लोगों की मौत हो गई है।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here