राष्ट्रपति पद के लिए आज होगी ‘राम’ की ताजपोशी

0

नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण करेंगे। कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.15 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल आयोजित किया गया है। इस समारोह में भाग लेने के लिए, राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य, राज्यपालगण, मुख्यमंत्रीगण, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्यगण और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी सेंट्रल हॉल में इकट्ठा होंगे।

तीनों सेनाओं के दस्ते कोविंद को उन्हें पुराने घर से लेने जाएंगे और वहां से उन्हें बग्गी में बैठाकर राष्ट्रपति भवन तक लाया जाएगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश के सामने शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे।

राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम पर एक नजर
सुबह 10:30 बजे: कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सुबह 11:15 बजे: कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।
सुबह 11:45 बजे: कोविंद और मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचेंगे।
दोपहर 12:00 बजे: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू होगा।
दोपहर 12:05 बजे: मुखर्जी राष्ट्रपति की सीट पर बैठेंगे।
दोपहर 12:15 बजे: शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण के बाद मुखर्जी और कोविंद की कुर्सियों की अदला-बदली की जाएगी।
दोपहर 12.30 बजे: शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति कोविंद का भाषण होगा।
दोपहर 01:00 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे। प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा.।
दोपहर 2:15 बजे: कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, कार में भी दोनों के बैठने के पोजीशन में अदला-बदली होगी। मुखर्जी को नए घर पर छोड़ने के बाद कोविंद फिर से राष्ट्रपति भवन लौटेंगे।

बता दें कि कोविंद को राष्ट्रपति बनने के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे, जबकि उन्होंने कुल वोट 10,98,903 में से 7,02,044 जीते।

Previous articleगे था शेक्‍सपीयर, मर्दों के लिए लिखे रूमानी गीत: ब्रिटिश डायरेक्‍टर
Next articleठंडक ही नहीं बीमारियों भी देता है एयर कंडीशनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here