राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : पहले दिन 73.2 फीसदी बच्चों ने पी पोलियो की दवा

0

जबलपुर  – ईपत्रकार.कॉम |राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज रविवार से प्रारंभ हुए पहले चरण में जिले में स्थापित किये गये बूथों, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं मोबाइल बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 73.2 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान के पहले चरण का शुभारंभ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने विक्टोरिया अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने भी एल्गिन अस्पताल जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मुताबिक पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में आज पोलियो बूथों पर अभिभावकों के साथ आये बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने के बाद शेष रह गये बच्चों को अगले दो दिन 29 एवं 30 जनवरी को पोलियो वेक्सीनेटर्स द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 3 लाख 84 हजार 030 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी एवं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल ने आज पहले दिन पोलियो बूथों तक अपने बच्चों को ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने वाले अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं और स्वैच्छिक संगठनों द्वारा अभियान के सफल संचालन में दिये गये सहयोग की सराहना भी की है। उन्होंने नागरिकों से सोमवार और मंगलवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने घर-घर दस्तक देने वाले पोलियो वेक्सीनेटर्स का अपने परिवार के तथा पड़ोस में रहने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करने की अपील भी की है।

Previous article29 जनवरी 2018 सोमवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleअगर आप भी 12वीं पास है तो यहाँ निकली है नोकरी जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here