रूस प्लेन क्रैशः पायलट की गलती से हुआ हादसा

0

रूस में जांच अधिकारियों का मानना है कि मास्को में हुआ विमान हादसा पायलट की गलती के कारण हुआ। मास्को के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में 41 लोगों की मौत हो गयी थी।

सूत्रों ने समाचार पत्र कॉमरसैंट को बताया कि एयरोफ्लोट के पायलटों ने कई गलतियां कीं। उन्होंने विमान को आंधी में उड़ाया और ईंधन से भरी हुयी टंकी के साथ उतरा जबकि उसे ईंधन का उपयोग कर लेना चाहिए था।

एक अन्य सूत्र ने बिजनेस दैनिक समाचार पत्र आरबीके को बताया कि पायलटों ने कॉकपिट की एक खिड़की खोल दी जिससे आग बढ़ने में मदद मिली। इसके अलावा वे विमान के उतरने पर तुरंत इंजन बंद करने में नाकाम रहे। जांच अधिकारी अब भी विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं और हादसे के लिए अब तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

Previous articleVVPAT पर्चियों का मिलान हर विधानसभा क्षेत्र में केवल 5 मतदान केंद्रों पर ही होगा: सुप्रीम कोर्ट
Next articleमेट गाला 2019:आखिर क्या होता है मेट गाला?, एंट्री भर के लिए देने होते हैं 20 लाख रुपये