रोजगारमूलक योजनाओं के लक्ष्य को शीघ्रता से पूर्ण करें -सीईओ श्री सिंह

0

बुरहानपुर  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्ट्रेट सभागृह में बैंकर्स एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उन्होनें समस्त बैंकर्स और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 4 अगस्त को रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसकी सभी संबंधित विभाग अभी से तैयारियां पूर्ण कर ले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने उद्योग, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, अंत्यावसायी, पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा सहित अन्य विभागों में संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होनें उद्योग विभाग में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि दिये गये लक्ष्य को शीघ्रता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ए.के.चरण, समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधक व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने विभागों को समस्त योजनाओं के पर्याप्त प्रकरण बैंक शाखाओं को प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही बैठक में समस्त प्रबंधकों को जानकारी दी कि राज्य सरकार के नवीन निर्देशानुसार विगत वर्ष के लंबित ऋण प्रकरण जो लक्ष्य पूरा होने के कारण स्वीकृत नहीं हो पाये थे, उन्हें इस वर्ष के लक्ष्य मे शामिल किया जाये। इसके लिये पृथक से टी.एफ.सी. कराने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की जानकारी प्रदान करते हुए उक्त योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।

Previous articleभोज विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र को मिली अनेक पाठ्यक्रमों की स्वीकृति
Next articleइंदौर संभाग के कमिश्नर श्री सिंह द्वारा पुनर्वास कार्यो की सघन समीक्षा