लापता पायलट की चिंता,इस मुश्किल समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं-राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल करने के दौरान वायुसेना के एक पायलट के ‘लापता’ हो जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह पायलट जल्द ही सकुशल लौटेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ कि वायुसेना का हमारा बहादुर पायलट लापता है। मैं आशा करता हूं कि वह जल्द सकुशल लौटेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए बुधवार को अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके प्रयास को पूरी तरह विफल कर दिया गया। हालांकि इस अभियान में एक भारतीय पायलट ‘‘लापता’’ हो गया। दूसरी तरफ, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में लिया है। भारत सरकार की तरफ से इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Previous articleभारत ने पाकिस्तान से कहा- वायुसेना के पायलट को न पहुंचाए नुकसान, उन्हें फौरन रिहा करें
Next article28 फरवरी 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन