भारत ने पाकिस्तान से कहा- वायुसेना के पायलट को न पहुंचाए नुकसान, उन्हें फौरन रिहा करें

0

भारतीय वायुसेना पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि हमारे पायलट को तुरंत और सुरक्षित वापस लौटा दें। भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर घायल पायलट की तस्वीरें दिखाने पर कड़ी आपत्ति जताई। भारतीय वायुसेना ने कहा कि पाकिस्तान ने तस्वीरें दिखाकर नियमों का उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना का एक विमान नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,इस दुर्घटना में एक पायलट पाकिस्तान सीमा में गिर गया था।

भारत ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को किया तलब
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया। पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुकत को ऐसे समय में तलब किया गया है जब आज सुबह ही पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया।

उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन बुधवार को पाकिस्तानी विमानों ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। इसमें जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया। इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है। इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इसके बाद भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के उस प्रयास को विफल कर दिया गया। इस दौरान हमारे एक मिग-21 का नुकसान हुआ है और एक पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की तरफ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अपनी वायु सेना का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया।

भारतीय वायुसेना पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि हमारे पायलट को तुरंत और सुरक्षित वापस लौटा दें। भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर घायल पायलट की तस्वीरें दिखाने पर कड़ी आपत्ति जताई। भारतीय वायुसेना ने कहा कि पाकिस्तान ने तस्वीरें दिखाकर नियमों का उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना का एक विमान नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,इस दुर्घटना में एक पायलट पाकिस्तान सीमा में गिर गया था।

Previous articleअगर जंग शुरू हुई तो न मेरे काबू में रहेगी, न नरेंद्र मोदी के-इमरान खान
Next articleलापता पायलट की चिंता,इस मुश्किल समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं-राहुल गांधी