वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है टीम इंडिया

0

आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी होगी. 110 अंकों के साथ टीम इंडिया इस समय रैंकिंग्स टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि न्यूजीलैंड तीन अंक आगे तीसरे नंबर पर है.

पहले पायदन पर है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया (118) और दक्षिण अफ्रीका (116) पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रविवार से धर्मशाला में शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में तीनों टेस्ट हारने के बाद कीवी टीम वनडे में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

हर मैच के बाद बदलती है वनडे रैंकिंग
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस समय आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग्स में नंबर वन पर हैं. टेस्ट के मुकाबले, वनडे टीम रैंकिंग्स हर मैच के बाद बदलती है.

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स:
1. ऑस्ट्रेलिया (118 अंक)
2. दक्षिण अफ्रीका (116 अंक)
3. न्यूजीलैंड (113 अंक)
4. भारत (110 अंक)
5. इंग्लैंड (107 अंक)

Previous articleशौर्य स्मारक के अवलोकन का मुख्यमंत्री श्री चौहान का आव्हान
Next articleउड़ी हमले पर मेरे बाल नोच रहे थे आलोचक, मोदी कुछ नहीं कर रहाः पीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here