वास्तु की इन छोटी बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान

0

वास्तु के हिसाब से हर छोटी से बड़ी चीज का रास्ता वास्तु के पास है। चाहें बात छोटी हो या बड़ी वास्तु हर बात को प्रभावित करता है। अगर आप वास्तु के हिसाब के काम नहीं करते हैं तो मान्यता है कि आप हमेशा परेशानियों से घिरे रहते हैं। वास्तु के हिसाब से हमारे सोने का तरीका भी जीवन के अच्छे दिन और बुरे दिन बताता है। सोने से पहले वास्तु के कुछ नियम अपनाएं जाए तो आपकी जिंदगी खुशनुमा होगी।

  • आप जिस बेड पर सो रहे हो उस पर सिंपल रंग और सिंपल डिजाइन वाली चादर और तकिए रखने चाहिए। ज्यादा डिजाइन वाले रंग-बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।
  • घर में हमेशा चलती हुई घड़ी ही रखनी चाहिए। कभी भी गर में रुकी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए।
  • सिर के नीचे या बेड के पीछे कभी भी घड़ी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी काम प्रभावित होते हैं। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं रखना चाहिए। वर्ना हमेशा चिंता बनी रहती है।
  • घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली एक चीज जो मिटाएगी चेहरे के दाग-धब्बे
  • घड़ी को बेड के बाएं या दाएं रखना चाहिए।
  • अपने सोने के कमरे में हल्के गुलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।
  • कमरे के दरवाजे के सामने पैर करके नहीं सोना चाहिए।
  • अपने बेडरूम में कभी मंदिर नहीं रखना चाहिए ना ही किसी पूर्वजों की तस्वीर लगानी चाहिए।
Previous articleअगर आप भी खड़े होकर खाना खाते हैं तो हो जाए सावधान
Next articleS-400 डिफेंस सिस्टम पर भारत के साथ मिलकर जल्द हल निकालेंगे-रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस