S-400 डिफेंस सिस्टम पर भारत के साथ मिलकर जल्द हल निकालेंगे-रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस

0

अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि अमेरिका और भारत के अधिकारी अमेरिका से संबंधित सभी मुद्दों का हल निकालेंगे जिसमें रूस के एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद को लेकर भारत के खिलाफ प्रतिबंध हटाने की भी संभावना है। मैटिस ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि क्या वह उम्मीद कर सकते हैं कि भारत को एस-400 खरीद को लेकर राहत मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि हम लोग उन सभी मुद्दों का आज यहां हल निकालेंगे, आने वाले दिनों में भी हमलोग कार्य करेंगे। मैटिस ने यह भी उल्लेख किया कि भारत ने गैर-गठबंधन की स्थिति में कई साल बिताए बावजूद इसके रूस से कई हथियार हासिल किए।

मैटिस ने कहा कि वह वाशिंगटन के दौरे पर आईं भारत की रक्षा मंत्री के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अक्तूबर के आरंभ में संवाद समिति स्पूतनिक से कहा था कि भारत को एस-400 की आपूर्ति को लेकर रूस और भारत ने ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका ने एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने की भारत की योजनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सौदे पर प्रतिबंधों से इंकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि रूस में निर्मित एस-400 ट्राइम्फ उन्नत श्रेणी का गतिशील मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो तीन अलग-अलग प्रकार की मिसाइलों को ले जा सकती है और यह कम दूरी से अधिक दूरी तक के विभिन्न हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम हैं जिसमें टोही विमानों से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल भी हो सकता है।

Previous articleवास्तु की इन छोटी बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान
Next articleराजस्थान: पीएम मोदी ने युवाओं को धोखा दिया-राहुल गांधी