विधानसभा निर्वाचन में हुए व्यय की जानकारी अभ्यर्थी 10 जनवरी तक अनिवार्य रूप से दाखिल करें

0

रतलाम – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से पुनः अवगत कराते हुए कहा है कि प्रत्येक अभ्यर्थी को परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर अपने निर्वाचन व्यय लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करना अनिवार्य है। लेखा अशुद्ध या असत्य पाया जाता है तो धारा 10 (क) के अधीन आयोग द्वारा अभ्यर्थी को निर्हरित घोषित किया जा सकता है। निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में पूर्णतः भरकर 10 जनवरी को सायं 4.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा कराना है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत निर्धारित धाराओं एवं निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान की गई। लेखापाल श्री हरीश बिन्दल ने उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को बताया कि अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल की तारीख से परिणाम घोषणा की तारीख के मध्य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेंट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों का सही लेखा रखना अनिवार्य है। लेखे में वे सभी विवरण निहित होना चाहिए जो आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन व्यय लेखे में निर्धारित सभी प्रपत्र की जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी प्रपत्र पूर्ण रूप से भरे हुए और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर युक्त होने चाहिए। बैंक खाते की स्वयं प्रमाणित प्रति, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र, दैनिक खाते का रजिस्टर एवं समस्त वाउचर मूल प्रति, समस्त नोटिसों की प्रति एवं उनके जवाब के प्रति निरीक्षण में पाई अनियमितताओं के जवाब की प्रति भी प्रस्तुत करना होगी। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन व्यय प्रेक्षक 5जनवरी को आएंगे और निर्वाचन व्यय लेखा समाधान बैठक में अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने संबंधी आवश्यक निर्देश भी प्रदान करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा चाही गई आवश्यक जानकारियों को भी प्रदान किया गया।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार, जिला निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी श्री रमेश मौर्य सहित अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों में श्री कालूराम मकवाना, श्री थावर भूरिया, श्री राजेश कर्णधार, श्री कैलाश निनामा, श्री पप्पूलाल चरपोटा, श्री कन्हैया लाल चौधरी, श्री राधेश्याम मेहता, श्री जालम सिंह निनामा, श्री नारायण मेडा, श्री मनोज भंडारी, श्री जगदीश मकवाना, श्री विजय वसुनिया, श्री पवन चरपोटा, श्री विजय पंवार, श्री अंकित पामेचा, श्री अब्दुल हमीद एवं अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous articleशासकीय निर्णयों एवं कार्यों का प्रचार-प्रसार करें जनसम्पर्क अधिकारी -आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि
Next article5 जनवरी 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन