विराट ने टीम में सकारात्मक उर्जा का संचार किया : मिश्रा

0

टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज क्रिकट बोर्ड प्रेसीडेंड इलेवन के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। दूसरे दिन वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ड्रॉ की घोषणा से पहले 87 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। अमित मिश्रा ने अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट हासिल किए और बल्ले से भी 18 रनों का योगदान दिया।

मैच के बाद बीसीसीआइ से बाचतीच करते हुए अमित मिश्रा ने कहा विराट कोहली एक सकारात्मक व्यक्ति है और वह टीम के भीतर एक समान सकारात्मक माहौल पैदा करते हैं वह हमेशा मुझे समर्थन करते हैं।उन्होंने मैच के दौरान कहा था कि आप अपनी ताकत पर गेंदबाजी करें और किसी भी और चिज की चिंता न करें।

Previous articleसैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एस7 एज ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान का अधिकाधिक पौध-रोपण का आग्रह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here