विवयन रिचर्ड्स बोले- ICC के नियम भारत के लिए अलग, वेस्टइंडीज के लिए अलग

0

महान बल्लेबाज विवयन रिचर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भेदभाव का आरोप लगाया है. रिचर्ड्स ने कहा कि आईसीसी के भारत के लिए अलग नियम हैं और वेस्टइंडीज के लिए अलग.

रिचर्ड्स ने जमैका ऑब्जर्वर अखबार से कहा कि ‘आईसीसी के कई नियम हैं, जैसे थर्ड अंपायर से जुड़े. इनमें से कई नियमों को भारतीय नहीं मानते और आईसीसी इसकी अनदेखी करता है. ऐसा कई सालों से होता आ रहा है.

विवियन बोले कि आईसीसी के लिए सभी क्रिकेट टीमें एक समान होनी चाहिए. लेकिन आईसीसी प्रशासन के आधार पर देखें तो कुछ के लिए नियम हैं और कुछ के लिए नहीं.

बता दें कि आईसीसी ने टी20 विश्व कप की विजेता टीम वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अनुचित व्यवहार को लेकर निंदा की थी. इनमें कप्तान डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, मलरेन सैमुअल्स शामिल हैं. आईसीसी ने खिलाड़ियों के बर्ताव को अपमानजनक और खेल की साख को खराब करने वाला भी बताया था.

Previous articleवित्तीय स्थिति के आधार पर राज्यों की रेटिंग हो -मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleमहर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय को करें समृद्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here