वेलेंसिया की नजर ब्राजील के इस फुटबॉलर पर

0

ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर फेलिप मेलो अगले माह स्पेन के वेलेंसिया क्लब का रुख कर सकते हैं। ब्राजीलियाई मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 33 वर्षीय फेलिप का नाम हाल ही में पाल्मीरास, फ्लामेंगो, कोरिंथियंस और साओ पाउलो क्लबों से जोड़ा जाता रहा है। वेलेंसिया के कोच सेसारे प्रांडेली का कहना है कि वे फेलिप को शीतकालीन ट्रांसफर विंडो के दौरान अपने क्लब में शामिल करना चाहते हैं।

ब्राजीलियाई समाचार पत्र लांस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांडेली 2008 और 2009 में फेलिप के साथ फियोरेंटीना क्लब का हिस्सा रह चुके हैं और अब वे वेलेंसिया में भी फेलिप को साथ लाना चाहते हैं। फेलिप का इंटर मिलान के साथ करार अगले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में पूरा हो जाएगा और इसके बाद वे अन्य क्लब के साथ जुडऩे के लिए तैयार रहेंगे। फियोरेंटीना और जुवेंतस के पूर्व खिलाड़ी फेलिप ने कई चीनी सुपर लीग क्लबों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Previous articleमानव जीवन की गरिमा के लिये अपनायें यीशू मसीह की शिक्षाएँ
Next articleडिजिटल इकोनॉमी का मतलब लेन-देन में कैश का कम इस्तेमाल-जेटली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here