व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से उर्जा से भरा है- ट्रंप

0

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से उर्जा से भरा है। व्हाइट हाउस में अराजकता होने और उनके प्रशासनमें शामिल अनेक लोगों के कार्यालय छोडऩे की खबरों पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ व्हाइट हाउस में जबरदस्त उर्जा है। उसमे जबरदस्त उत्साह है। यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। हरकोई यहां नौकरी चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पढ़ा कि शायद लोग ट्रंप के लिए काम नहीं करना चाहते हैं और मेरी मानिए कि हर कोई व्हाइट हाउस में काम करना चाहता है। वे सभी ओवल हाउस का हिस्सा बनना चाहते हैं। वे पश्चिमी विंग का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह न केवल उनके रिज्यूम( बायोडाटा) के लिए अच्छा है बल्कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगहभी है। यह कठिन है। ट्रंप ने कहा कि लोग हमेशा बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कई बार वे बाहर जाकर कुछ और करना चाहते हैं लेकिन वे सभी व्हाइट हाउस में रहना चाहते हैं। कई सारे लोग आना भी चाहते हैं।

Previous articleमेरी आँखों से नींद चुरा कर ले गये
Next articleलाखों बच्चों के आदर्श हैं विराट कोहली, बर्ताव पर संयम रखें- बिशन सिंह बेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here