व्हाट्सएप के CEO आज भारत पहुंचेंगे, आईटी मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

0

वाट्सएेप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेनियल्स मंगलवार को भारत की यात्रा पर रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं। वाट्सएेप अपने संदेश भेजने के प्लेटफार्म से फर्जी खबरों के प्रसार की समस्या से निपटने को प्रयासरत है। इस वजह से देश में भीड़ की पिटाई से हत्या की कई घटनाएं हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि डेनियल्स मंगलवार को भारत आ रहे हैं। वह यहां चार-पांच दिन रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह कारोबार जगत के लोगों के अलावा सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि डेनियल्स प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। वाट्सएेप को इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

Previous articleमिनी स्मार्ट सिटी की योजना पर मंथन शुरू कंसलटेंट एजेंसी अगले सप्ताह देगी रिपोर्ट
Next articleभारत-पाक के बीच शुरू हो हॉकी सीरीज: हसन सरदार