संगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 5वां शतक जमाया

0

39 वर्षीय श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने एक और कारनामा किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके संगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक जमाया है. इसके साथ ही संगकारा ने अपने करियर का 99वां शतक जमाया, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 61वां शतक है. संगकारा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 2017 उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.

सरे के लिए बनाया रिकॉर्ड
काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए नाबाद 177 रनों की पारी खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड में मैच के पहले दिन सरे की आधी टीम 31 रन पर लौट चुकी थी. उसके बाद संगराका ने सैम करन (90 रन) के साथ 191 रनों की जोरदार पार्टनरशिप की. जिससे सरे ने 7 विकेट पर 334/7 रन बना लिए थे. सरे की ओर से लगातार पांच शतक जमाने वाले संगकारा पहले बल्लेबाज हैं.

संगकारा : वनडे में 4 लगातार शतकों का रिकॉर्ड
2015 वर्ल्ड कप के दौरान कुमार संगकारा ने इतिहास रचा था. वे वनडे में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. यही नहीं, वे किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.

Previous articleजानिए आज का राशिफल
Next articleदुनिया को भारत की ओर से उपहार है ‘योग’: PM मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here