सज्जन व्यक्ति की ड्राइविंग…. गजब किस्सा !

0

सर्दियों की रात थी जोर-जोर से हवा चल रही थी और सड़क पर कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था | सड़क पर एक सज्जन व्यक्ति अपनी कार में बैठे थे | कोहरे के कारण उन्हें भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था | उस दिन मोबाइल का टावर भी दगा दे चुका था | वह व्यक्ति बहुत परेशान था और सोच रहा था कि अब वह क्या करें | तभी अचानक उसे अपनी कार के सामने एक लाल बत्ती की गाड़ी दिखाई दी |

उसने सोचा क्यों ना मैं उसके पीछे पीछे चलूँ | यह सोच कर वह तुरंत ही उस गाड़ी के पीछे पीछे चल दिया जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी| गाड़ी जैसे जैसे आगे बढ़ती वैसे वैसे व्यक्ति भी उसके पीछे पीछे आगे बढ़ने लगा | कुछ देर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा परंतु अचानक अगले ही पल वह गाड़ी एक दम से रुक गई | आगे वाली गाड़ी अचानक रुकने से सज्जन व्यक्ति की गाड़ी भी उस गाड़ी से टकरा गई |

यह देख वह सज्जन व्यक्ति आग बबूला हो गया और अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर आगे वाले गाड़ी के ड्राईवर को बुरा भला कहने लगा – अगर गाड़ी चलानी नहीं आती तो चलाते ही क्यों है? जाओ पहले गाड़ी चलाना सीखो | यह कोई तरीका है बिना साइड में करे गाड़ी रोक दी | जरा पीछे वालों का भी ध्यान रखा करो | तुम में जरा भी तमीज नहीं है क्या ?

इतना सुन आगे वाली गाड़ी से एक जोर से आवाज है “भाई साहब यह मेरा घर का मोटर गैराज है” | सज्जन व्यक्ति तुरंत नौ दो ग्यारह हो गए |

Previous articleशायद आप भी Single रहने के ये फायदे जानकर आज ही कर लेंगे अपने पार्टनर से ब्रेकअप
Next articleमध्य प्रदेश के CM कमलनाथ का एक और बड़ा फैसला, 26 कलेक्टरों समेत 42 अफसरों के तबादले