सरकार तो ‘साइकिलवाला’ ही बनाएगा-अखिलेश

0

हली चुनावी जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा व केन्द्र सरकार को जमकर घेरा। 29 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने नोटबंदी के बाद जनता को होने वाली परेशानियों का बार-बार जिक्र कर लोगों की हमदर्दी बंटोरने की कोशिश की। यूपी सीएम ने कहा कि जनता ने इस बार मान लिया है कि इस बार अगर कोई जीतेगा तो साइकिलवाला ही चुनाव जीतेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक नारा दे दिया अच्छे दिन का और लोगों ने भरोसा कर लिया। उन्होंने पूछा कि बताओ अच्छे दिन कहां हैं? जब इनका (केंद्र) का बजट आएगा तो उसमें भी सपा के कई कामों की नकल होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे निवेदन और अपील करने आया हूं कि जो हमने पिछले चुनावों में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है।’

वहीं भाजपा के अलावा अन्य किसी विरोधी दल का नाम तक नहीं लिया। मंच से कांग्रेस के गठबंधन की बात स्वीकार की और भाषण के दौरान पिछले कुछ दिनों में पार्टी की अंतर्कलह को लोगों के लिए संघर्ष की संज्ञा देकर सब कुछ ठीक-ठाक होने का एहसास भी दिलाया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुलतानपुर जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। मंच पर चढ़ते ही भीड़ देख कर अखिलेश बोले, जब पांचवें चरण की चुनावी जनसभा में यह तापमान है तो आप सोचिए जहां पहले चरण का चुनाव है वहां क्या हालत होगी।

उन्होंने प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का दावा किया। पिछले सारे वादों को पूरा करने की बात करते हुए इस बार के घोषणा पत्र को शत-प्रतिशत लागू करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आपने पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाई, हमने काम करके दिखाया। आपने लोकसभा में भाजपा की सरकार बनवा दी। उन्होंने जनता को झाड़ू पकड़ा दिया और योग सिखा रहे हैं।

कांग्रेस से गठजोड़ के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश जल्द कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ संयुक्त रैलियां व रोड शो करते नजर आएंगे। यह दोनों अपने अपने दलों के स्टार प्रचारक हैं। अखिलेश राहुल की रैलियों के कार्यक्रम को उनके चुनावी प्रबंधक अंतिम रूप दे रहे हैं।

वहीं, बताया जा रहा है कि प्रियंका व डिंपल यादव भी एक साथ जनसभा कर सकती हैं। माना जा रहा है कि तीसरे चरण के प्रचार में प्रियंका व डिंपल के साथ दोनों दलों के नेता होंगे।

 

Previous articleमिलेगी धन और शोहरत,रोज सुबह उठकर करें ये काम
Next articleजियो ने भारती एयरटेल को दिया ‘तगड़ा’ झटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here