सांसे तो है मगर अब जीने की अरमान नही है

0

सांसे तो है मगर अब जीने की अरमान नही है,
देखा है जिन्दगी को इस कदर खुद की पहचान नही है।
दर्द है बिखरा है जहाँ में यहाँ से वहाँ तलक,
बाँट ले गम थोडा सा ही ऐसा कोई इन्सान नहीं है ।
खेल कर जी भर आग से कहने लगे है अब तो,
जलते तन मन के लिए बर्फ का सामान नही है।
गुल-ए-चमन में जग कर रात रात भर,
मायूस हो कहते है वो काँटों का बरदान नही है।
बुझेगी नही प्यास सुरा से,सुन्दरी से औ शबाब से,
जवानी तो दो घडी है हरदम तो इसका एलान नही है ।
लुट कर खुद गैर की आबरू दिन दहाड़े ही,
कहते है वो आदमी की शक्ल में भगवान नही है।
गवां दी उम्र सारी मनमानी हरकतों के तहत।
थक गये तो कहते है सर पर आसमान नहीं है।
सभल जा अब भी थोडा वक्त है इन्सान
जिन्दगी की राहों को समझना आसान नही है।

Previous articleप्रदेश में पढ़ने से कोई नहीं है वंचित- लोक निर्माण मंत्री
Next articleअगर आप भी अकेलापन महसूस करते है तो अपनाए ये टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here