साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी LG ने लांच किया V30 स्मार्टफोन

0

टेक्नोलॉजी- (ईपत्रकार.कॉम) |साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी LG ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने बर्लिन में चल रहे IFA 2017 इवेंट के दौरान पेश किया है.

यह स्मार्टफोन कंपनी के V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है. इसका दूसरा वर्जन LG V30 Plus है जिसमें ज्यादा स्टोरेज दी गई है. इसमें भी फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जैसे LG G6 में दिया गया था. यह चार कलर ऑप्शन क्लाउड सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक, लैवेंडर वॉयलेट और मोरॉक्कन ब्लू में उपलब्ध होगा.

इसकी कीमत क्या होगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि इसकी बिक्री 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी और शुरुआत में यह कोरिया में ही मिलेगा. उम्मीद है इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. स्पेसिफिकेशन्स देखते हुए इसकी कीमत भारत में 45 हजार से ऊपर ही होगी.

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here