सीआरपीएफ पर हमला चीजें खराब होने की याद दिलाता है -उमर अब्दुल्ला

0

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कान्फ्रेंस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर आतंकवादी हमले में हुई जनहानि पर रविवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह इसकी याद दिलाता है कि घाटी में चीजें कितनी खराब हैं।

नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ऐसे में जब वर्ष समाप्त होने को है, हमें एक भयानक स्मरण मिला है कि घाटी में चीजें कितनी खराब हैं। हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ इस बीच नेशनल कान्फ्रेंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एवं कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

बयान में कहा गया कि नेशनल कान्फ्रेंस नेताओं ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में उनके साथ एकजुटता व्यक्त की है।

Previous articleकेन्द्रीय सूखा राहत दल ने विदिशा एवं टीकमगढ़ जिले का किया भ्रमण
Next articleहमें ऐसे भारत का निर्माण करना है, जो गरीबी, जातिवाद, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और परिवारवाद से मुक्त हो-योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here