सीरियाः आईएस की बमबारी में मारे गए सौ से ज्यादा लोग

0

अमेरिका की ओर से संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच सीरिया में आईएसआईएस ने एक बार फिर कई बम धमाके किए. इन धमाकों में करीब सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने कहा कि अल-जहारा जिले में अलग अलग जगहों पर हमले के लिए आईएसआईएस ने दो कार बम का इस्तेमाल किया. भीड़ भीड़ इलाके में हुए इस कार बम हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई.

इसी तरह सीरिया की राजधानी के दक्षिण में एक शिया धार्मिक स्थल के पास एक कार बम विस्फोट और उसके बाद हुए सिलसिलेवार हमलों में सोमवार को कम से कम 62 लोग मारे गए. जबकि कई लोगों को घायल हो जाने की खबर है.

एक सरकारी प्रसारण एजेंसी ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयदा जैनब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा, जिसमें तकरीबन 62 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए है. सुरक्षा बलों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि संघर्ष विराम की शर्तों को लेकर अंतरिम समझौते पर सहमति बन गई है.

Previous articleसंत रविदास आश्रम में भव्य मंदिर और सामुदायिक भवन बनेगा
Next articleबड़े छक्के नहीं लगा सकता इसलिए चौकों से काम चलाता हूं: विराट कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here