सुप्रीम कोर्ट ने बहुविवाह और निकाह-हलाला मामलों पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

0

 बहुविवाह और निकाह-हलाला के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय से शुक्रवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख करते जल्द सुनवाई की गुहार की, लेकिन पीठ ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया है।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह संविधान पीठ का जल्द गठन करने की स्थिति में नहीं हैं। मालूम हो कि इस मामले में केंद्र सरकार को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। गत वर्ष जुलाई में इस मामले को बड़ी पीठ के पास भेज दिया गया था।

निकाह-हलाला वह प्रथा है कि जिसके तहत तलाकशुदा महिला को अपने पति के साथ पुनः वापस जाने के लिए पहले किसी दूसरे पुरुष से शादी करनी होती है और उसे तलाक देने के बाद उसे अपने पूर्व पति से निकाह करना पड़ता है, जबकि बहुविवाह मुस्लिम पुरुष को चार पत्नी रखने की इजाजत देता है।

Previous articleकर्नाटक संकट : सरकार गिराने के लिए बीजेपी कर रही धनबल का इस्तेमाल-राहुल गाँधी
Next article13 जुलाई 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन